-
Advertisement
#HP_Corona: आज 55 मामले, कांगड़ा और शिमला में ही 40 केस-24 ठीक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 55 मामले आए हैं। वहीं, 24 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। आज भी किसी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान नहीं गई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 58,598 पहुंच गया है। अभी 292 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 57,311 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 982 है।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट में 250 रुपए डोज के हिसाब से मिल सकता है कोरोना का टीका
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 24, शिमला (Shimla) में 16, सिरमौर में 6, ऊना (Una) में पांच, मंडी में दो, हमीरपुर और सोलन (Solan) में एक-एक मामला आया है। कांगड़ा के आठ, सोलन के 6, कुल्लू (Kullu) के चार, ऊना के दो, हमीरपुर, किन्नौर, मंडी व शिमला का एक-एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः #Corona के 27 मामले, 24 ठीक- Kangra जिला में बढ़ने लगे एक्टिव केस
कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के सिद्धपुर स्थित ग्यातो मठ में 20 बौद्ध भिक्षुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, सिस्टर निवेदिता गर्वनमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी शिमला की 11 नर्सिंग छात्राओं के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कॉलेज में एक साथ इतनी अधिक संख्या में छात्राओं के पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी नर्सिंग प्रशिक्षु छात्राओं को मशोबरा शिफ्ट कर दिया है। इसी तरह से सिरमौर जिले के पांवटा क्षेत्र में एक साथ छह शिक्षकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन शिक्षक एक ही स्कूल से संबंधित है। लिहाजाए स्कूल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। पॉजिटिव आए शिक्षक आईसोलेट किए गए हैं।
आज 3704 सैंपल में से 3590 नेगेटिव, 6 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 3704 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 3590 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 108 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 6 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 10 लाख 93 हजार 715 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 10 लाख 35 हजार 009 नेगेटिव रहे हैं। वहीं, 58,598 ही पॉजिटिव पाए गए हैं। 108 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group