-
Advertisement
Himachal में अब तक #Corona के 9 मामले और 20 ठीक-281 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 9 मामले सामने आए हैं। वहीं, 20 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 58,607 पहुंच गया है। अभी 281 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,331 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 982 है।
यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी में तैनात हर कर्मचारी को लगाया जाएगा कोरोना का टीका
किस जिला में कितने नए केस और कितने ठीक
ऊना में आठ और कांगड़ा (Kangra) में एक मामला आया है। शिमला के पांच, बिलासपुर व सिरमौर के चार-चार, ऊना के तीन, चंबा के दो और हमीरपुर व कुल्लू का एक-एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। प्रदेश में आज अब तक कोरोना के 455 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 11 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 444 की रिपोर्ट पेंडिंग है। आज के सैंपल से अब तक कोई नया मामला नहीं है। आज नए मामले पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 70 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज 55 मामले, कांगड़ा और शिमला में ही 40 केस-24 ठीक
जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल के 11 जिलों में अभी 281 एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव मामला नहीं है। कांगड़ा में 91, ऊना (Una) में 53, शिमला में 31, सोलन में 24, सिरमौर (Sirmaur) में 22, बिलासपुर में 16, मंडी (Mandi) में 14, हमीरपुर में 11, किन्नौर व कुल्लू में 8-8 और चंबा में तीन एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 10,487, मंडी में 10,285, कांगड़ा में 8,432, सोलन में 6,785, कुल्लू में 4,447, सिरमौर में 3,508, हमीरपुर में 3,056, ऊना में 3,028, चंबा में 2,975, बिलासपुर में 2,961, किन्नौर में 1,385 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट में 250 रुपए डोज के हिसाब से मिल सकता है कोरोना का टीका
किस जिला में कितनों ने तोड़ा दम और कितने ठीक
शिमला में 266, कांगड़ा में 207, मंडी में 125, कुल्लू में 83, सोलन (Solan) में 73, चंबा में 52, हमीरपुर में 49, ऊना में 44, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति 12 की अब तक जान गई है। शिमला (Shimla) के 10,186, मंडी के 10,146, कांगड़ा के 8,132, सोलन के 6,688, कुल्लू के 4,354, सिरमौर के 3,455, हमीरपुर के 2,995, ऊना के 2,930, बिलासपुर के 2,920, चंबा के 2,918, किन्नौर के 1,361 और लाहुल स्पीति के 1,246 अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group