-
Advertisement
Himachal : पार्किंग में खड़ी कार में अचानक लग गई आग, लाखों का नुकसान
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक कार (Car) में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया। यह पंजाब नंबर की कार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऊना ब्रांच के पास स्थित पार्किंग (Parking) में खड़ी थी। आग से उठती लपटें देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग (Fire) पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं दमकल कर्मियों को भी इसकी सूचना दी गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना से कार मालिक को काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: Himachal में खेत के आसपास सूखी घास और झाड़ियों को जलाते जिंदा जला बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर पार्किंग में खड़ी गाड़ी के अगले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठनी शुरू हो गईं। आग लगी देखते ही साथ के पेट्रोल पंप के कर्मियों ने पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग (Fire department) के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारी नितिन ने बताया कि कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर नियंत्रण पाया।