-
Advertisement
#HP_Corona Update: पालमपुर कृषि विवि के छात्रावास में चार छात्र पॉजिटिव
शिमला/धर्मशाला। हिमाचल (Himachal) में अब तक कोरोना (Corona) के 13 मामले आए हैं। इसमें सात मामले कांगड़ा (Kangra) जिला से आए हैं। कांगड़ा जिला में चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मोनाल होस्टल के चार छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। छात्रों की आयु 22, 19,19 और 20 साल है। वहीं, दाड़ी धर्मशाला (Dharamshala) की 34 वर्षीय महिला, नगर निगम वार्ड नंबर एक पालमपुर का 55 वर्षीय व्यक्ति और शाहपुर की 71 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। वहीं, अब तक 34 ठीक हुए हैं। किसी कोरोना संक्रमित की जान अब तक नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 59,065 पहुंच गया है। अभी 561 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 57,507 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 984 है।
यह भी पढ़ें: भारत की उम्मीदों के झटका, फाइनल से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए आशीष चौधरी
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में सात, ऊना में पांच व सिरमौर में एक मामला आया है। कांगड़ा के 16, सोलन व ऊना के पांच, कुल्लू (Kullu) के चार, सिरमौर के दो, किन्नौर व शिमला का एक-एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। कांगड़ा जिला में अभी 239 एक्टिव केस हो गए हैं। ऊना में 74, सिरमौर (Sirmaur) में 65 और सोलन में 56 केस हैं। शिमला में 43, बिलासपुर में 33, हमीरपुर में 19, कुल्लू व मंडी (Mandi) में 11-11, चंबा में सात व किन्नौर में तीन एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति में अभी कोई एक्टिव केस नहीं है।