-
Advertisement
देहरादून के लिए निकली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, कांसरो के जंगल में रोकी ट्रेन
देहरादून। नई दिल्ली से देहरादून के लिए निकली शताब्दी एक्सप्रेस ( Shatabdi Express Fire) के कोच में आग लग गई है। हालांकि अग्निकांड (Fire) में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कोच में आग बुझाने का काम चल रहा है। कोच में आग लगने के बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) लगाकर जंगल के बीच में ही ट्रेन रोक दी। इसके बाद मामले की जानकारी रेलवे अधिकारियों और राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) के अधिकारियों को दी गई।
यह भी पढ़ें: मिल्क फेडरेशन के चक्कर प्लांट में लगी आग, लाखों का नुकसान
आग लगने के बाद लोको पायलट (Loco Pilot) और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो के जंगलों के बीच ही रोक दिया। इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं यात्रियों (Passengers) को दूसरे कोचों में शिफ्ट किया है। आग लगने के बाद तत्काल कोच सी-5 को खाली करवाया गया। इसके साथ ही कोच को ट्रेन (Train) से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें: BJP के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा TMC में शामिल, बोले – सिर्फ दबाने में विश्वास करती है ये सरकार
इसके बाद ट्रेन देहरादून (Dehradun) के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि बोगी में 30 से अधिक लोग (Passengers) सवार थे। घटना शनिवार दोपहर 12:20 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक परिचालन सीताराम शंकर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस ( Shatabdi Express) रायवाला से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। इस बीच कांसरो में जंगल (Kansaro Jungle) में उसके एक कोच में आग लग गई। जंगल का रास्ता होने की वजह से फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को भेजने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।