-
Advertisement
Kullu में नशे के सामान के साथ पकड़े तीन युवक, अढ़ाई किलो चरस बरामद
कुल्लू। जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में पतलीकूहल पुलिस की टीम ने दो अलग मामलों में तीन लोगों को अढ़ाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पतलीकूहल पुलिस की टीम ने नौतोड़ नाला के पास गश्त पर थी। वहां पर दो व्यक्ति नगर की तरफ से पतलीकूहल की तरफ पैदल आ रहे थे। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों की शक के आधार पर तलाशी ली तो दोनों के पास से 1 किलो 210 ग्राम चरस (Charas) बरामद की गई। इन चरस तस्करों की पहचान 28 वर्षीय चमन लाल पुत्र इंद्र सिंह गांव शरण डा. नग्गर, कुल्लू व 25 वर्षीय बुद्धि प्रकाश पुत्र भगत राम गांव शरन डा. नग्गर, कुल्लू निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का ये SP आधी रात को सड़क पर निकला अकेले, हैरान कर देगी रपट
वहीं, दूसरे मामले में मनाली पुलिस (Manali Police) की टीम ने रागड़ी डीएवी स्कूल के नजदीक गश्त के दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 298 ग्राम चरस बरामद की है। चरस तस्कर की पहचान 42 वर्षीय योग राज पुत्र छापे राम गांव मजाच बुरुआ निवासी के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों चरस तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड में तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जाएगी कि चरस की खेप कहां से खरीदी थी और इसकी सप्लाई कहां पर देनी थी।