-
Advertisement
Himachal: गुस्साए ग्रामीणों ने निकाली रोष रैली, चक्का जाम भी किया- जाने मामला
पांवटा साहिब। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर (Sirmaur) के आंजभोज क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं ना मिलने के चलते आखिरकार लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। खासकर 11 पंचायतों के केंद्र बिंदू राजपुर अस्तपाल की दयनीय दशा, टूटी सड़कें और बिजली बोर्ड का बिल भुगतान केंद्र ना होने कारण लोगों ने आज राजपुर में रोष रैली निकाली और चक्का जाम भी किया। लोगों ने चेताया कि यहां पर लोगों को सुविधाएं जल्द उपलब्ध नहीं करवाई गईं तो वह आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। लोगों का आरोप है कि बीते 40 वर्षों से राजपुर अस्पताल की बिल्डिंग की मरम्मत नहीं करवाई गई है। यहां पर कोई स्थायी चिकित्सक नहीं बैठ रहा है। ऐसे में यह अस्पताल लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें: NPS, पुरानी पेंशन और ITI प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर को लेकर क्या बोली सरकार
लोगों ने कहा कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधा (Health Facility) ना के बराबर है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केवल पैरासिटामोल मिलती है। यहां पर फर्स्ट एड तक की सुविधा नहीं है। दुर्घटना में घायल लोगों को पांवटा साहिब (Paonta Shahib) ले जाना पड़ता है। ऐसे में कुछ तो रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। अस्पताल में एक्सरे (X Ray) मशीन है, मगर उसे ऑपरेट करने वाला नहीं है। इसके अलावा लोगों ने बिजली बिल भुगतान केंद्र ना होने पर भी नाराजगी जताई है। जबकि लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां पर बिल्डिंग बनाने के लिए बिजली विभाग को जमीन दी है। उन्हें बिल भुगतान करने के लिए दस किलोमीटर दूर पुरुवाला जाना पड़ता है। वहीं, आंजभोज और राजपुर क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों (Roads) को लेकर भी लोगों ने सरकार और विभाग को जमकर कोसा। लोगों का कहना है कि यहां की सडक़ों की हालत बहुत खराब है। टूटी-फूटी सड़कों से धूल मिट्टी लोगों के घरों और दुकानों में जा रही है। विभाग को कई मर्तबा इसे सुधारने के लिए अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक हालत जस की तस बनी हुई है। सड़कों की खस्ताहालत के चलते वाहन दुर्घनाएं भी बढ़ी हैं।