-
Advertisement

धर्मशाला में कांग्रेस का दो सीटों पर फंसा पेच, कल होगी Candidates की सूची जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति (Himachal Pradesh Congress Election Committee) की बैठक राजीव भवन शिमला में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में 4 नगर निगम के चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों (Candidates) के नामों की लिस्ट तैयार करनी है। राजीव भवन में पहले दौर की बैठक खत्म हो चुकी है इसके बाद दूसरे दौर की बैठक होनी है।
यह भी पढ़ें: सोमवार से बसों में काले झंडे लगा कर विरोध जताएंगे निजी बस ऑपरेटर
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporations) में दो सीटों पर पेच फसा हुआ है और बाकि के नाम लगभग तय हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वो नाम भी शाम तक फाइनल हो जाएंगे। यहां से नामों की सूची पार्टी के प्रदेश प्रभारी (Rajiv Shukla) राजीव शुक्ला के पास शाम को जाएगी और कल तक चारों नगर निगम के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उधर, पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी दोहराया कि शाम तक सूची फाइनल होने के बाद कल सभी नामों की घोषणा तक दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में 4 नगर निगमों के चुनाव सात अप्रैल को होने है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group