-
Advertisement
Himachal: जबना चौहान की डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को मिला जन समर्थन
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला की सलवाहन पंचायत के तहत हटगढ़ में डिग्री कॉलेज (Degree College) स्थापित करने की प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरियंटल फाउंडेशन की मुहिम रंग लाने लगी है। देश की सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी प्रधान रही एवं ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान (Jabana Chauha) द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। लोग खुलकर इस मुहिम में जुड़ने लगे हैं। बता दें कि जबना चौहान ने हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign) शुरू किया है। जिसके तहत जबना चौहान घर-घर जाकर लोगों को इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित होने से मिलने वाले लाभ के बारे में जागरूक कर रही है साथ ही आम जनता से इस मुहिम में शरीक होने की अपील कर रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal में एबीवीपी 15 दिन तक करेगी प्रदर्शन, आखिर क्या हैं उनकी मांगे, जाने
इसी कड़ी में जबना चौहान ने नाचन विधानसभा क्षेत्र की भयारटा पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की। जबना चौहान ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान पूर्ण होने के उपरांत सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मिलकर हटगढ़ में डिग्री कॉलेज खोलने की अपील की जाएगी। उन्होंने बताया कि ओरिएंटल फाउंडेशन हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने के लिए आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेगी और हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करके ही दम लेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने से क्षेत्र की करीब 2 दर्जन पंचायतों के युवाओं को घर द्वार पर उच्च शिक्षा प्राप्त होगी साथ ही युवाओं को 25 से 50 किलोमीटर दुरी का लंबा सफर भी तय नहीं करना पड़ेगा।