-
Advertisement
हिमाचल में छुट्टियां मनाकर लौटे, सेंट स्टीफंस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली/ चंबा। देश भर में कोरोना का कहर फिर बढ़ने लगा है। राजधानी दिल्ली में भी हालात बेकाबू हैं। कोरोना का कहर दिल्ली विश्वविद्यालय तक भी पहुंच गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College, University of Delhi) के 13 छात्र और दो स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चिंता की बात ये हैं कि इनकी ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) हिमाचल प्रदेश से जुड़ी है। सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्रों का ये समूह जिसमें कुछ होस्टलर्स भी शामिल थे (Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला स्थित डलहौजी (Dalhousie in Chamba district) के ट्रिप पर गया था। वहां से लौटने पर उनमें से कुछ छात्र (Corona positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल कॉलेज की सभी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है जब तक कॉलेज प्रशासन का अगला आदेश नहीं आता।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज भी 400 से पार केस और 285 ठीक- चार की गई जान
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटों में 3594 लोगों में संक्रमण का पुष्टि हुई है। इसके अलावा 14 लोगों की जान गई है और 2084 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 13 जनवरी के बाद पहली बार शुक्रवार को 10 से अधिक लोगों की जान गई है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6.68, 814 हो गई है। इनमें अभी तक 6,45, 770 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उधर स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में है। इसके बाद कर्नाटक , केरल , पंजाब , तमिलनाडू , मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश और दिल्ली का स्थान 10वां है।