-
Advertisement
Himachal: प्रवासी मजदूरों की आड़ में रह रहे असामाजिक तत्वों को पुलिस करेगी बेनकाब, जाने कैसे
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में बाहरी राज्यों से मेहनत मजदूरी करने के लिए यहां आने वाले प्रवासी श्रमिकों (Migrant workers) की वेरिफिकेशन (Verification) के लिए पुलिस विभाग ने अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान का मकसद प्रवासी श्रमिकों की आड़ में यहां पर रह रहे असामाजिक तत्वों को बेनकाब करना है। जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इंटर स्टेट माइग्रेंट एक्ट (Inter state migrant act) के तहत जितने भी प्रवासी लोग बाहर से यहां मेहनत मजदूरी करने के लिए आते हैं। उनके रोजगार दाताओं को उनका श्रम विभाग में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होता है। प्रवासी मजदूरों की कई सारी समस्याएं पुलिस विभाग (Police Department) के समक्ष समय-समय पर आती रहती हैं। चाहे वे उनकी सुरक्षा से जुड़ा कोई मुद्दा हो या फिर उनके श्रम कानूनों से संबंधित कोई मामला हो।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम का राठौर पर पलटवार- मुझे मत बताओ कहां जाना है कहां नहीं
इस संबंध में श्रम विभाग के साथ चर्चा करके निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण (Registration) को सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों को यहां बुलाने वाले ठेकेदारों या उद्योगपतियों (Contractors or industrialists) को भी कहा गया है कि वह श्रम निरीक्षक के पास अपनी लेबर को रजिस्टर अवश्य कराएं। यहां पर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्व होते हैं जो इन्हीं की भीड़ में शामिल होकर अपराधों (Crimes) को अंजाम देते हैं। जो भी प्रवासी मजदूरों के रूप में अपराधों को अंजाम देने के लिए यहां पर आए हैं, उनकी भी चेकिंग के लिए पुलिस विभाग सजग है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो भी लोग यहां प्रवासी मजदूरों के रूप में यहां रह रहे हैं, वह बिना पंजीकरण यहां किसी भी सूरत में न रहने पाए। वारदातों को अंजाम देकर स्थानीय लोगों को नुकसान न पहुंचा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group