-
Advertisement
Himachal : चामुंडा मंदिर के पास डाढ़ चौक पर बाइक में धमाका, धू-धू कर जली
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के तहत चामुंडा मंदिर (Chamunda Temple) के पास डाढ़ चौक में रविवार दोपहर एक बाइक में अचानक आग (Fire) लग गई। देखते ही देखते बाइक (Bike) पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसी बीच आग पेट्रोल की टंकी तक पहुंची और जोरदार धमाका भी हुआ। हालांकि आसपास के दुकानदारों ने पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर (Hamirpur) से दो युवक आदि हिमानी चामुंडा माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। डाढ़ चौक पर युवक खाना खाने के लिए रूके थे। खाना खाने के बाद जैसे ही युवकों ने बाइक को स्टार्ट किया तो एकदम आग भड़क उठी।
यह भी पढ़ें: Himachal : चंबा में गौशाला में भड़की आग से जिंदा जले 9 पशु, लाखों का नुकसान
चामुंडा मंदिर के पास डाढ़ चौंक पर धूं-धूं जली बाइक, हुआ जोरदार धमाका pic.twitter.com/nepE5VLPJ4
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) April 4, 2021
जब तक कोई कुछ समझ पाता, पूरी बाइक आग की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन वह सफल नहीं हुए। वहीं चौक पर मौजूद पुलिस कर्मी ने लोगों को बाइक से दूर किया और यातायात को नियंत्रित किया ताकि दूसरे वाहनों को नुकसान ना हो। इस दौरान पेट्रोल की टंकी फटने से जोर का धमाका (Blast) हुआ। वहीं बाइक के मालिक अक्षय कुमार ने बताया कि हम हमीरपुर से आदि हिमानी चामुंडा मंदिर दर्शन के लिए अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे और यहां खाना खाने के लिए रुके थे। वापस आकर जैसे ही बाइक स्टार्ट की तो उसमें आग लग गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group