-
Advertisement
Himachal : हमीरपुर के जाहू में कल इन 387 पदों पर होगी भर्ती, कर लें तैयारी
सुंदरनगर। हिमाचल की मल्टीनेशनल कंपनी एचएमपीए लिमिटेड सुंदरनगर (HMPA Limited Sundernagar) कल यानी 6 अप्रैल, 2021 को 387 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर रही है। इसमें सभी तरह के ट्रेडों में आईटीआई (ITI) पास युवा भाग ले सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया हमीरपुर (Hamirpur) जिला के जाहू में आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में होने वाले इंटरव्यू बद्दी की कंपनी लेगी। भर्ती प्रक्रिया में 18 से 45 वर्ष के लोग भाग ले सकते हैं। भर्ती के लिए एचएमपीए लिमिटेड सुंदरनगर ने बद्दी की कंपनी से एमओयू साइन किया है। बद्दी की कंपनी (Company of Baddi) द्वारा चयनित उम्मीदवारों को कल ही मौके पर ज्वाइनिंग लेटर दिए जाएंगे और उन्हें 8 अप्रैल तक ज्वाइनिंग करनी होगी। चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर (Joining letter) मिलने के बाद आवेदन शुल्क 1050 देना होगा। यह जानकारी कंपनी के प्रबंध निदेशक अविनाश शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती का आयोजन सुंदरनगर की कंपनी एचएमपीए लिमिटेड करवा रही है।
यह भी पढ़ें: #Hamirpur में 387 पदों को भरने के लिए होंगे इंटरव्यू, जानने के लिए पढ़ें खबर
एचएमपीए लिमिटेड सुंदरनगर कंपनी अपनी विभिन्न ब्रांच शाखाओं के विस्तार हेतु हर जिला में भर्ती अधिकारियों (Recruitment officer) का चयन करने जा रही है। भर्ती अधिकारियों की ट्रेनिंग 7 माह चलेगी और उसके बाद अपने गृह जिला में चयनित उम्मीदवार कार्य करेंगे। बद्दी की कंपनी एलाइंस स्टाफिंग सर्विसेज निशुल्क भर्ती कर रही है। इस भर्ती को एचएमपीए लिमिटेड सुंदरनगर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एचएमटी लिमिटेड ग्राम पंचायत जाहू जिला हमीरपुर में दूसरी भर्ती करने जा रही है। भर्ती प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा का आयोजन सुबह 11:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कंपनी के एचआर एग्जीक्यूटिव (HR Executive) के फोन नंबर 6230256177, 8580722319 पर संपर्क कर सकते हैं।