-
Advertisement
Himachal में शुरू हुआ कोविड टीका उत्सव, ऊना में टीके को नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल
ऊना। हिमाचल में कोरोना वायरस (Corona virus) के साथ जारी जंग को निर्णायक बनाने के लिए रविवार से पांच दिवसीय कोविड टीका उत्सव (Covid Vaccine Utsav) शुरू किया गया है। इसी कड़ी में जिला ऊना (Una) में इस उत्सव के दौरान 5 दिनों में 25000 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की जुगलबंदी के पीछे शुरू किए गए इस टीका उत्सव की खास बात यह भी रहेगी कि अब लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों में आने की मजबूरी नहीं होगी। औद्योगिक क्षेत्रों या जिन कार्यालयों में ज्यादातर लोग काम कर रहे हैं, उन्हें उन्हीं के कार्यस्थल पर अब टीकाकरण किया जाएगा। जिला ऊना में कोरोना के पॉजिटिव (Corona Positive) मामले और कोरोना संक्रमण से मौतों के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है ऐसे में यह अभियान कोविड पर काबू पाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
यह भी पढ़ें: जयराम बोले- कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों को प्रेरित करें BJP कार्यकर्ता
बता दें कि जिला ऊना में मार्च माह से कोरोना के रिकॉर्ड (Record) तोड़ पॉजिटिव मामले और संक्रमितों की मौत के मामले सामने आ रहे है। कोविड.19 को मात देने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नित नए प्रयोग करता दिखाई दे रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए और लोगों को इस से महफूज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन ने मिलकर एक मास्टर प्लान (Master Plan) तैयार किया और जिसके तहत पांच दिवसीय टीका उत्सव की शुरुआत और रविवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर की गई। टीकाकरण के लाभार्थियों में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्ति शामिल किए गए हैं। वही टीकाकरण के प्रति लोगों को सचेत और जागरूक करने के लिए भी विभिन्न अभियान छेड़े गए हैं। टीका उत्सव के दौरान वैक्सीनेशन करवाने वाले लाभार्थियों का कहना है कि लोगों को कोविड से जारी जंग में आगे आते हुए टीकाकरण करवाना चाहिए, ताकि इस जंग में हमारी जीत सुनिश्चित हो सके।