-
Advertisement
श्री नैना देवी में पार्किंग के नाम पर श्रद्धालुओं से लूट, वसूले जा रहे 100 रुपये
बिलासपुर। सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी (Shri Naina Devi Ji) में पार्किंग (Parking) के नाम पर श्रद्धालुओं को लूटा जा रहा है। निर्धारित दरों से दो गुणा पार्किंग फीस वसूली जा रही है। ऐसा नगर परिषद द्वारा ठेके पर दी गईं पार्किंग में हो रहा है। इस बात का खुलासा मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुभाष गौतम (SDM Subhash Gautam) द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान हुआ है। बता दें कि ठेके पर दी गईं पार्किंग संचालकों द्वारा मनमर्जी किए जाने की शिकायतें एसडीएम को मिल रही थीं। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम सुभाष गौतम स्वयं जांच को मौके पर पहुंचे। उन्होंने जब पार्किंग में जाकर श्रद्धालुओं से बातचीत की तो श्रद्धालुओं (Devotees) ने उन्हें बताया कि उनसे मनमर्जी के पैसे वसूले जा रहे हैं। पार्किंग संचालकों द्वारा श्रद्धालुओं से एडवांस में ही 100 रुपये की पर्ची काटकर पैसे लिए जा रहे थे, जबकि नियमानुसार पार्किग संचालक गाड़ी को पार्क करते समय संबंधित गाड़ी चालक को पर्ची काटकर देगा, जिस पर गाड़ी का नंबर और समय अंकित होगा। इसके बाद जब संबंधित गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को पार्किंग से बाहर लेकर जाएगा तो उस समय उससे निर्धारित समय व निर्धारित दर के हिसाब से पैसे वसूले जाएंगे, लेकिन पार्किंग संचालकों द्वारा गाड़ी पार्क करते समय ही 100 रुपये वसूल कर श्रद्धालुओं से लूटखसूट की जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Himachal: कार का कर दिया बिना हेलमेट का चालान, बड़ी दिलचस्प है खबर-पढ़ें
निर्धारित दरों के तहत चार पहिया वाहन के 6 घंटे के 50 रुपये व दो पहिया वाहन के 20 रुपये ले सकता है, लेकिन यहां पर दोगुणा पैसे वसूल किए जा रहे थे। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान कई श्रद्धालुओं ने उन्हें संबंधित पार्किंग संचालक द्वारा काटी गईं 100 रुपये की पर्चियां भी दिखाई। कहा कि अधिकतर श्रद्धालु एक या दो घंटे के अंदर माता के दर्शन करने के बाद वापस चले जाते हैं। वहीं, कुछ टैक्सी चालक (Taxi Driver) भी श्रद्धालुओं से ज्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं। इसकी शिकायत भी कुछ श्रद्धालुओं ने एसडीएम को की है। माता के दरबार में श्रद्धालुओं से की जा रही इस लूटखसूट से श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हो रही हैं और कुछ ईमानदार लोगों की ईमानदारी पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि श्रद्धालुओं से पार्किंग के संचालकों द्वारा मनमर्जी से लिए जा रहे पैसे के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद को संबंधित संचालकों को श्रद्धालुओं से की गई ओवर चार्जिंज के पैसे वापस दिलवाने के निर्देश दिए गए हैं तथा संबंधित संचालकों को नोटिस (Notice) जारी कर जवाब देने को कहा गया है। यदि फिर भी नहीं मानेंगे तो उनके लाइसेंस (License) रद्द करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group