-
Advertisement
सहवाग की मर्सिडीज का हिमाचल में पंजीकरण बना बड़ा मुद्दा, युकां ने उठाए सवाल- मांगी जांच
बिलासपुर। हिमाचल में भारत के क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग (Cricket star Virender Sehwag) की मर्सिडीज की रजिस्ट्रेशन खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। विपक्ष इस बात को टैक्स चोरी से जोड़ रहा है और प्रदेश सरकार (State Govt) पर मामले की उचित जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। युवा कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित पठानिया ने वीरेंद्र सहवाग की डेढ़ करोड़ की गाड़ी को आधे से कम कीमत पर नूरपुर में पंजीकरण करवाने के मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों में भी गाड़ियों की खरीद को लेकर हुए भ्रष्टाचार व फार्म 21 और 22 को बदलकर गाड़ियों की कीमतों में हेराफेरी कर टैक्स चोरी (Tax evasion) के मामलों के फर्जीफाड़े की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। अमित पठानिया ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सभी फाइलें मौजूद होने के बाद भी प्रदेश सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस प्रशासन के साथ सरकार का भी घेराव करेगी और इस सब की जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में गाड़ियों के फर्जी पंजीकरण पर राठौर बोले- BJP सरकार के सरंक्षण में चल रहा बड़ा रैकेट
बता दें कि हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से बाहरी राज्यों की गाड़ियों के पंजीकरण (Vehicle Registration) करवाने का मामला तूल पकड़ रहा है। बड़े-बड़े रसूखदार व धन्ना सेठ क्यों हिमाचल को ही अपनी महंगी कारों को पंजीकृत करवाने को तवज्जो दे रहे हैं, इस सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) भी लगातार इस मामले को लेकर जयराम सरकार (Jai Ram Govt) पर हमलावार रुख अपनाए हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हिमाचल में रजिस्ट्रेशन शुल्क कम होने के कारण बड़े बड़े लोग अपनी महंगी गाड़ियों का पंजीकरण यहां करवा रहे हैं, लेकिन सवाल यह भी है कि क्या डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज (Mercedes) का रजिस्ट्रेशन टैक्स बचाने के मकसद से क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर निवासी बन गए। सहवाग ने अपनी मर्सिडीज कार को 19 फरवरी, 2020 को नूरपुर में पंजीकृत करवाया है। उनकी डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज का नंबर एचपी 38 एफ-8988 है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group