-
Advertisement
Corona के बढ़ते मामलों पर मुकेश ने आड़े हाथ ली जयराम सरकार, क्या बोले-जाने
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कोविड-19 (Covid-19) के चलते प्रदेश में बिगड़ते हालातों को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने यदि बेहतर प्रबंधन किया होता तो आज प्रदेश की स्थिति ऐसे ना होती। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण के चलते मौतों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली (Delhi) को ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध करवाने के दावे कर रही है, लेकिन प्रदेश के अंदर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मुकेश ने कहा कि दिल्ली की जनता को देखने के लिए दिल्ली की सरकार मौजूद है, हिमाचल सरकार अपने नागरिकों का ख्याल रख ले उसके लिए यही बहुत बड़ी बात होगी। मुकेश ने वैक्सीनेशन के तीसरे चरण को लेकर भी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन (Vaccination) का तीसरा चरण शुरू होने से पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाने को तो कह दिया गया है, लेकिन सरकार के पास अभी भी वैक्सीन नहीं पहुंची है, ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह होने वाली है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के इंतजामों को लेकर बाली का जयराम सरकार पर बड़ा हमला
ऊना (Una) के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन का दावा कागजी है। जहां 10 दिन में कोरोना (Corona) महामारी के चलते 200 मौतें हो चुकी हों, वहां कौन से दावे किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिस्थितियां बहुत ही बदतर हो चुकी है। 1 सप्ताह में 10 से 12 हजार तक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। अस्पतालों (Hospital) में मरीजों को पूछने वाला कोई नहीं है और प्रदेश सरकार बेहतर प्रबंधन के कागजी दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम दिल्ली को ऑक्सीजन देने के दिखावे कर रहे हैं और यहां हिमाचल में लोग मर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा दिल्ली का प्रबंध वहां की सरकार या केंद्र सरकार कर लेगी, प्रदेश सरकार को हिमाचल के बारे में सोचना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group