-
Advertisement
Kangra: तेज रफ्तार टेंपो ने ओवरटेक करते बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
देहरा/ कांगड़ा। हिमाचल (Himachal) में तेज रफ्तारी दूसरों की मौत का कारण बन रही है। हमीरपुर (Hamirpur) में भी तेज रफ्तारी ने एर व्यक्ति की जान ले ली। वहीं कांगड़ा (Kangra) जिला में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। पुलिस थाना देहरा के तहत मानगढ़ में मानगढ़ में टेंपो (Tempo) के चालक संजय कुमार निवासी घिरथौली तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा ने तेज रफ्तारी से तथा लापरवाही से दूसरे वाहन को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही बाइक के चालक मनदीप पठानिया निवासी कलेड़ बनखंडी तहसील देहरा जिला कांगड़ा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चालक मनदीप की मृत्यु हो गई व बाइक के पीछे बैठे सौरभ को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :- First Hand: मां-बाप निचली मंजिल में थे, बेटा ऊपरी मंजिल में जिंदा जलकर मर रहा था
पुलिस थाना गगल के तहत मसरेड में नामालूम व्यक्ति ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क पर अपनी दुकान के बाहर खड़े तिलक निवासी मसरेड़, ज़िला कांगड़ा को टक्कर मार दी, जिससे इसे चोटें आई हैं। घायल का इलाज टांडा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि हिमाचल (Himachal) के जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत पांडवी के तहत नेशनल हाई-वे 103 (NH-103) पर मैड क्षेत्र में एक कार ने राहगीर को रौंद दिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भोटा अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, पुलिस (Police) ने कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मैड के पास हुए दर्दनाक हादसे में समताना के 65 साल की बुज़ुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group