-
Advertisement
Himachal : रेट लिस्ट ना लगाना पड़ा महंगा, कई क्विंटल सब्जी और दालें जब्त
शिमला / फतेहपुर। हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच खाद्य आपूर्ति विभाग ने राजधानी शिमला (Shimla) और कांगड़ा जिला के फतेहपुर में बाजारों का औचक निरीक्षण (Surprising inspection) किया। इस दौरान कई दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और उनकी सब्जी और दालों को जब्त किया। पहले मामले में डीसी शिमला आदित्य नेगी के आदेशों के अनुसार मंगलवार को जिला खाद्य नियंत्रक एवं आपूर्ति विभाग (Food Supply Department ) द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। जिला खाद्य नियंत्रक पूर्ण चंद ने बताया कि आज जिला के चौपाल, जुब्बल, ननखड़ी, रामपुर और शिमला के संजौली, समिट्री तथा अन्य क्षेत्रों में दुकानों का औचक निरीक्षण व जांच की गई। उन्होंने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक लाभांश लेने और मूल्य सूची (Rate List) ना प्रदर्शित करने वालों के प्रति कार्रवाई अमल में लाई गई। 3 विक्रेताओं के पर नियमों की अवहेलना के तहत कार्रवाई की गई। औचक निरीक्षण के दौरान 70 किलो फल और सब्जी जब्त की गई। उन्होंने विक्रेताओं से तय मूल्य से अधिक दाम ना वसूलने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Shimla: अधिक दाम वसूलने पर चला चाबुक, फल, सब्जी और चिकन जब्त
दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस किया जारी
इसी तरह से खाद्य आपूर्ति विभाग खंड फतेहपुर की टीम ने एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को खंड के तहत पड़ते बाजार बनाल, रैहन व राजा का तालाब में अचानक दस्तक दी। और सब्जी, फल की दुकानों के अलावा करियाने की दुकानों पर लगी रेट लिस्टों की जांच की गई। इस दौरान रैहन व राजा का तालाब में दो-दो सब्जी की दुकानों (Shops) से 220 किलोग्राम सब्जी व फल जब्त किए। तो वहीं रैहन में एक करियाना शॉप से 220 किलोग्राम दालें भी जब्त की गईं। जानकारी देते खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक फतेहपुर सुरेन्द्र राठौर ने बताया आज दुकानों पर रेट लिस्टें चैक की गईं। उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदारों ने अधूरी रेट लिस्टें लगाई थीं। जिन्हें पूरी रेट लिस्टें लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं दो सब्जी बिक्रेताओं की बिना रेट लिस्ट के रखी 220 किलोग्राम सब्जी व फल जब्त किए गए। इन दुकानदारों को एसडीएम (SDM) कार्यलय की तरफ से कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया जाएगा। वहीं रैहन के ही उक्त करियाना दुकान से करीब 500 ग्राम पॉलीथिन लिफाफे भी जब्त किए और उससे 1500 रुपए जुर्माना वसूल किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group