-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/05/Kangana-Ranaut-1.jpg)
परिवार के संग स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं कंगना, बोली- मेरे पास शब्द नहीं है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ( Bollywood actress Kangana Ranaut) इन दिनों हिमाचल के मनाली ( manali in himachal) स्थित अपने घर पर है। यहां पर वो अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। इसी बीच कंगना अपने परिवार के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर ( Golden Temple of Amritsar) में दर्शन के लिए पहुंचीं। इंस्टाग्राम पर कंगना ने अपने परिवार के साथ की स्वर्ण मंदिर की तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना का कहना है कि यहां की खूबसूरती और दिव्यता देखकर हैरान हैं।
यह भी पढ़ें: मीका ने केआरके को लिखा-मैं अनुराग या करण जौहर नहीं, तुम्हारा डैडी हूं
तस्वीरों के साथ कैप्शन में कंगना ने लिखा- आज मैं श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर गई। भले ही मैं नॉर्थ में पली बढ़ी हूं और मेरे परिवार में लगभग सभी लोग पहले ही कई बार मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। मेरे लिए यह पहली बार है। स्वर्ण मंदिर देखने के बाद यहां की खूबसूरती और दिव्यता के लिए मेरे पास शब्द नहीं है और हैरान हूं।
View this post on Instagram
कंगना के साथ बहन रंगोली, मां और परिवार के अन्य सदस्य भी गए थे। इस दौरान कंगना ने आसमानी रंग का सलवार सूट पहना है। साथ ही मास्क लगा रखा है। कोरोना वायरस के चलते इन दिनों शूटिंग नही हो रही है तो कंगना भी अपने परिवार के साथ मनाली में टाइन स्पैंड कर रही है। और वह अपने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शोयर करती रहती है। मनाली आने से पहले कंगना ने कोविड को भी मात दी है। कंगना रनौत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वो जयललिता की बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ में दिखेंगी। इसके अलावा उनके पास ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्में हैं।