-
Advertisement
HP Corona: आज 824 मामले और 1,111 ठीक-19 की मृत्यु-9,484 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 824 मामले सामने आए हैं। वहीं, 1111 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 19 लोगों की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 94 हजार 748 पहुंच गया है। अभी 9,484 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 91 हजार 979 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 93.44 फीसदी है। वहीं, डेथ रेट 1.67 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब तक Corona के 68 मामले और 1,029 ठीक-4 की मृत्यु
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 160, मंडी में 133, बिलासपुर में 100, चंबा में 97, शिमला में 79, हमीरपुर में 66, सोलन में 60, ऊना में 43, सिरमौर में 38, कुल्लू में 22, किन्नौर में 21 व लाहुल स्पीति में पांच मामले हैं। मंडी (Mandi) में 166, सोलन व में 147-147, ऊना में 138, शिमला में 122, चंबा में 99, हमीरपुर में 76, सिरमौर में 75, बिलासपुर में 59, कुल्लू में 51, किन्नौर में 20 और लाहुल स्पीति में 11 ठीक हुए हैं।
हिमाचल कोरोना मृत्यु डिटेल
हिमाचल में आज 19 की मृत्यु हुई है। मंडी में 6, कांगड़ा में चार, सोलन में तीन, शिमला (Shimla) में दो, चंबा, सिरमौर व कुल्लू में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा में मुहारकर चाहड़ी नगरोटा बगवां की 70 साल की महिला, लोअर सिहाटू धीरा की 84 साल की महिला, महालू पालमपुर की 73 साल की महिला व हटली जमवाला की 32 साल की महिला मृत्यु हुई।
आज 18,897 सैंपल में 17,573 सैंपल नेगेटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 18 हजार 897 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 17 हजार 573 सैंपल नेगेटिव (Negtive) आए हैं। अभी 606 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 718 पॉजिटिव केस हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 20 लाख 05 हजार 214 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 18 लाख 09 हजार 866 नेगेटिव आए हैं। वहीं, 1 लाख 94 हजार 748 पॉजिटिव केस हैं। अभी 606 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel