-
Advertisement
Himachal: बिना बिल ले जाई जा रही शुद्ध चांदी बरामद, 42 हजार जुर्माना
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के विधानसभा क्षेत्र हरोली के तहत पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग की चेक पोस्ट पर विभाग की टीम ने एक वाहन में बिना बिल ले जाई जा रही शुद्ध चांदी (Pure Silver) बरामद की है। कार चालक ने चांदी के टुकड़ों को कागज में लपेटने के बाद ऊपर से टेप लगा रखी थी। बिना बिल ले जा रहे चांदी को लेकर विभाग ने कार (Car) चालक से 42 हजार रुपये जुर्माना सरकारी खजाने में जमा करवाए हैं।
यह भी पढ़ें: ऊना और सोलन में पुलिस ने लगाया नाका, चिट्टे के साथ पकड़े चार युवक
बता दें कि रविवार देर शाम पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग की चेक पोस्ट (Check Post) पर तैनात निरीक्षक प्रदीप ठाकुर अपनी टीम सहित वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। तभी पंजाब के जिला होशियारपुर की ओर से आ रही कार को जब शक के आधार पर रोककर चेक किया गया, तो कार चालक की सीट के नीचे से एक बड़ा पैकेट मिला। पैकेट को जब निकाला गया तो उसमें शुद्ध चांदी के छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए गए। चांदी के टुकड़ों के बारे में जब कार चालक से संबंधित बिल एवं दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, तो वह असमर्थ रहा। जिस पर मौके पर तैनात अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने तत्काल इसकी सूचना उप आयुक्त ऊना कंवर शाहदेव कटोच व सहायक आयुक्त संजय शर्मा को दी। जिनसे दिशा-निर्देश पाकर अधिकारी ने पकड़ी गई चांदी पर टैक्स व जुर्माने के रूप में 42,000 रुपये लेकर सरकारी खजाने में जमा करवाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…