-
Advertisement
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर सकती है जयराम सरकार, यूजी एग्जाम व स्कूल खोलने पर चर्चा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर वैट में कमी कर सकती है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में शिक्षण संस्थानों को खोलने सहित सरकार कई बड़े फ़ैसले ले सकती है। आज की बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया व तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मार्केंडेय नहीं पहुंचे है। इसके अलावा आज बैठक में कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल उद्धार योजना से अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने को आज की कैबिनेट में झंडी मिलने की उम्मीद है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक में हिमकेयर के अंतर्गत शून्य प्रीमियम पर अन्य श्रेणियों को जोड़ने व नए पैकेजों को शामिल करने बारे भी निर्णय होना है।
ये भी पढे़ं – जयराम कैबिनेट की बैठक आज, बस में सीटिंग क्षमता सहित इन बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा…
बैठक में यूजी एग्जाम व स्कूलों (UG exams and Schools) को खोलने के बारे में चर्चा होने जा रही है। इसी तरह कोविड-19 की वर्तमान स्थिति व व बोर्ड रिजल्ट पर प्रेजेंटेशन भी होगी। आज की बैठक में सक्षम गुड़िया बोर्ड को लेकर गाइडलाइन व नियमावली तय होगी। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षियों को भर्ती नियम 2021 बनाने पर चर्चा होने जा रही है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी का दर्जा बढ़ा कर सामुदायिक केंद्र बनाया जाना तय माना जा रहा है। कैबिनेट बैठक में सिविल अस्पताल नूरपुर में विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाने बाबत निर्णय लिया जाएगा। यातायात पुलिस सहायता कक्ष कुफरी को स्थायी पुलिस चौकी बनाए जाने बाबत भी निर्णय लिया जाना है। सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के डीपीआरओ कार्यालय में मीडिया समन्वयक का एक पद सृजित होने जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group