-
Advertisement

हिमाचल: सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, इन जिलों के युवा करें अप्लाई
हमीरपुर। हिमाचल में भारतीय सेना (Indian Army) में जाने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) शुरू कर दिया है। यह जानकारी थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर (Hamirpur) के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए तीनों जिलों के पात्र युवा 28 अगस्त तक भारतीय थल सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉटइन पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी भर्ती रैली (Recruitment Rally) में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले युवा ही भाग ले पाएंगे। कर्नल त्यागी ने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के पदों के लिए संभवत: सुजानपुर में 5 फरवरी 2022 से भर्ती रैली होगी। इसी प्रकार सैनिक क्लर्क, टेक्निकल और स्टोरकीपर के पदों की भर्ती भी संभवत: सुजानपुर में 5 फरवरी से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: HPPSC: राजनीति शास्त्र विषय के स्कूल प्रवक्ता न्यू की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
सैनिक फार्मा के पदों की भर्ती इसी वर्ष 6 नवंबर से कुल्लू या मंडी में हो सकती है। सैनिक ट्रेड्समैन की भर्ती रैली अगले वर्ष 2 मार्च से संभवत: रामपुर बुशहर के निकट अवैरी पट्टी में करवाई जाएगी। अधिक जानकारी देते हुए निदेशक ने बताया कि सैनिक ट्रेड्समैन में हाउस कीपर और मैस कीपर के पदों के लिए आठवीं पास युवा भी पात्र हैं। जबकि, सैनिक ट्रेड्समैन शैफ कम्युनिटीए ड्रैसरए स्टीवर्टए वाशरमैनए टेलरए स्पोर्ट स्टाफए पेंटर और डैकोरेटर इत्यादि के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Educational Qualification) दसवीं पास रखी गई है। कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने तीनों जिलों के पात्र और इच्छुक युवाओं से थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए युवा थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर भी संपर्क कर सकते हैं।