-
Advertisement

हारेगा कोरोना: 5 किलोमीटर पैदल चलकर वैक्सीनेशन टीम ने ग्रामीणों को लगाया टीका
मंडी। कोरोना (CORONA) का दंश पूरे देश ने झेला है। पहली और दूसरी लहर में देश भर में लाखों मौतें हुई हैं। हालांकि, तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार (Government) पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वैश्विक महामारी (Corona Pandemic) को हराने के लिए टीका ही एक मात्र उपाय है। जिसके चलते फ्रंट लाइन वर्कर दिन रात कोरोना को मात देने में जुटे रहते हैं। कोरोना वॉरियर्स की एक ऐसी ही कहानी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले से सामने आई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर इस राज्य ने बढ़ाया नाइट कर्फ्यू
बरसात के कारण रास्ता बाधित
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination) में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्र बटवाड़ा के ग्रामीणों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया। इस दौरान उन्हें 5 किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ा। दरअसल, बरसात के कारण बटवाड़ा से पंजोलपठ जाने का रास्ता बाधित हो गया था। जिस कारण वैक्सीनेशन टीम को बटवाड़ा से पंजोलठ तक का सफर पैदल ही तय करना पड़ा। गांव पहुंचने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने करीब 300 लोगों को टीका (Vaccine) लगाया।
अभियान के बारे में वैक्सीनेशन टीम में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ओनिका शर्मा ने बताया कि स्पेशल वैक्सीनेशन टीम ने ना सिर्फ अपने निहित कार्य को कुशलता से पूरा किया, बल्कि बारिश के कारण रास्ता बंद होने के बावजूद 5 किलोमीटर पैदल चल कर अति दुर्गम क्षेत्र पंजोलठ में ग्रामीणों की वैक्सीनेशन की गई। इस अभियान में ओनिका शर्मा, फार्मासिस्ट जोगिंद्र राव,फीमेल हेल्थ वर्कर तुलावती,रचना व ज्योति मौजूद रहे।