-
Advertisement
हिमाचल: 20 दिनों से लापता ज्योति का नहीं मिला कोई सुराग, टूटने लगी हैं बूढ़े मां-बाप की उम्मीदें
जोगिंद्रनगर। हिमाचल (Mandi) के मंडी (Mandi) जिले की लापता ज्योति का कोई सुराग नहीं मिला है। 23 वर्षीय ज्योति बीते 20 दिनों से लापता है। परिजनों ने पुलिस (Police) को ज्योति के लापता होने की सूचना काफी पहले दी थी, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस पता नहीं लगा पाई है। हर बीतते दिन के साथ परिजनों की उम्मीदें टूटती जा रही है। इसी सिलसिले में परिजनों ने आज यानी गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पेड़ से लटका मिला यूपी निवासी के शव, 22 अगस्त से था लापता
पुलिसिया जांच पर उठे सवाल
गुरुवार को रोष रैली के दौरान परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। वहीं, इस मामले में सीपीआई (एम) भी कूद चुकी है। सीपीएम नेता कुशाल भारद्वाज (CPM Leader Kushal Bhardwaj) की अगुवाई में लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, ग्रामीणों ने लापता ज्योति ठाकुर की जल्द तलाश की मांग करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया। इधर, बेटी ज्योति की गुमशुदगी को लेकर मां और पिता ने सीएम जयराम से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: Himahacl नेरवा में टोंस नदी में पिकअप गिरने के बाद से लापता दो लोगों के मिले शव
हत्या का डर
परिजनों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस की ढ़ीली कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad yatra) के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से भी मुलाकात कर बेटी की तलाश का प्रस्ताव सौंपा है। स्थानीय पुलिस के हाथ खाली होने पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से भी दूरभाष पर बात कर अपनी समस्या बताई। लेकिन अभी भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिल पाया। मां सावित्री देवी ने कहा कि अगर उनकी बेटी की किसी साजिश के तहत हत्या कर दी गई है तो कम से कम पुलिस उसकी बेटी के शव ढूंढ दे। परिजनों ने मामले को लेकर स्थानीय विधायक प्रकाश राणा से मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page