-
Advertisement
श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः अपनी राशि के अनुसार लगाएं कान्हा जी को भोग, पूरी होगी हर इच्छा
भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस बार जन्माष्टमी 30 अगस्त ,सोमवार को पड़ रही है। इस साल जन्माष्टमी पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। शास्त्रों के अनुसार, भाद्र कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, वृषभ राशि में चंद्रमा इसके साथ सोमवार या बुधवार का होना बेहद दुर्लभ संयोग माना जाता है। इस बार जन्माष्टमी पर यह सभी योग बन रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा। भगवान श्री कृष्ण की अराधना और श्रंगार राशि के अनुसार किया जाए तो और अधिक फलदायी होता है। अपनी राशि के अनुसार भगवान श्री कृष्ण की पूजा कैसे करनी चाहिए ये हम आप को आज बताने जा रहे हैं ….
यह भी पढ़ें:एक बार रुद्राक्ष धारण करके तो देखिए पूरी होगी सभी मनोकामनाएं
मेषः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वाले लोग जन्माष्टमी के अवसर पर सर्वप्रथम राधा कृष्ण को जल से स्नान कराएं और जीवन में सफलता की प्राप्ति के लिए बांके बिहारी लाल को अनार के साथ दूध से बनी मिठाई चढ़ाएं।
वृषभः इस राशि वालों को चांदी के बर्क से भगवान श्री कृष्ण का श्रंगार करना चाहिए। तथा अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस दिन भगवान श्री कृष्ण को शहद, दूध, दही, रसगुल्लों का भोग लगाएं।
मिथुनः ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मिथुन राशि वाले जातकों को सर्वप्रथम राधाकृष्ण को दूध से स्नान कराना चाहिए। तथा केले के साथ सूखे मेवे का प्रसाद बांके बिहारी को अर्पित करें। इससे समाज में आपको अपार सम्मान की प्राप्ति होगी।
कर्कः इस राशि के जातक जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए राधा कृष्ण को केसर से स्नान कराएं । इसके अलावा भगवान को नारियल और नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
सिंह। इस राशि का स्वामी भगवान सूर्य हैं। अतः भगवान श्री कृष्ण को शहद और गंगाजल से स्नान कराना चाहिए। बांके बिहारी को प्रसन्न करने के लिए गुड़ चढ़ाएं इससे आप अपने जीवन के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।
कन्याः कन्या राशि के जातकों को राधाकृष्ण को घी और दूध से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद बांके बिहारी लाल को सूखा मेवा, दूध, इलाइची, लौंग का भोग लगाएं। इससे आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।
तुलाः ज्योतिष के अनुसार इस राशि वाले जातकों को सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण को दूध और चीनी से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद केले और सूखे मेवे के साथ दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं, इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
वृश्चिक। इस राशि वाले जातक जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी लाल को दूध, दही, शहद, चीनी और जल से स्नान कराएं। इसके बाद राधारानी को गुड़ और नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाएं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और विशेष फल की प्राप्ति होगी।
धनुः धनु राशि वाले जातकों को सबसे पहले राधाकृष्ण को दूध और शहद से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद केले और अमरूद का भोग लगाएं, इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और विशेष फल की प्राप्ति होगी।
मकर। ज्योतिष के अनुसार मकर राशि के जातकों को गंगाजल से स्नान कराना चाहिए और भगवान कृष्ण को मीठा पान अर्पित करें। इससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।
कुंभः इस राशि वाले जातक सर्वप्रथम राधाकृष्ण को शहद, दही, दूध, चीनी और जल से स्नान कराएं। इसके बाद सूखे मेवे के साथ लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं, इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
मीन। ज्योतिष के अनुसार इस राशि वाले जातकों को सर्वप्रथम बांके बिहारी लाल को शहद, दही, दूध और चीनी से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद नारियल और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं, ऐसा करने से आपको जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page