-
Advertisement
नाहन: ट्रक के नीचे आई बाइक, मौत को ‘छू कर’ लौटे दोनों सवार
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में हाथी की कब्र के समीप शिमला हाइवे पर मंगलवार को दोपहर के समय एक बाइक ट्रक के नीचे आ गई। गनीमत रही कि हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की जान बाल-बाल बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः कार हादसे में चंबा के डॉक्टर की मौत- साथी घायल, आधी रात को नेरचौक से जा रहे थे मंडी
जानकारी के अनुसार बाइक शिमला सड़क मार्ग से नाहन मालरोड की तरफ आ रही थी, जबकि ट्रक शिमला की तरफ से आ रहा था। इसी बीच ट्रक व बाइक के बीच यह हादसा पेश आया। बाइक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई।हादसे का क्या कारण रहा इसकी छानबीन के लिए पुलिस मौके पर भी पहुंची। फिलहाल बाइक पर सवार दोनों स्थानीय युवक सुरक्षित हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page