-
Advertisement
हिमाचल: खाई में लुढ़की कार, चालक सहित चार लोग गंभीर रुप से जख्मी
शिलाई। हिमाचल (Himachal) में आए दिन सड़क हादसे (Road Accident) की खबर सामने आते रहती है। सोमवार को हिमाचल के सिरमौर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई। सिरमौर में एक ऑल्टो कार के दुघर्टनाग्रस्त होने से उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराया मिनी ट्रक, कार-बाइक में जोरदार टक्कर; तीन घायल
हादसा सोमवार को शिलाई पुलिस थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे-707 पर गंगटोली क्षेत्र के समीप पेश आया है। यहां एक ऑल्टो कार नंबर एचपी85-0437 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 से 30 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायलों में योगेश, नवीन, करण व हरविंद्र शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार चारों लोग बीते रोज रविवार को शिलाई से कफोटा आए थे। आज जब वह वापस कफोटा से शिलाई की तरफ जा रहे थे, तो कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा पेश आया। उधर, शिलाई थाना के एसएचओ मस्तराम ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।