-
Advertisement
सीएम जयराम की विरोधियों को चेतावनी: हमारे खिलाफ बोला, तो सुनना हो जाएगा मुशिकल
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कांग्रेसी नेताओं को चेताया है कि इन उपचुनावों (By Election) में वे और उनकी पार्टी किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ कुछ बोला तो फिर बोलने वालों को सुनना मुश्किल हो जाएगा। जयराम ठाकुर ने गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (Candidate Brigadier Khushal Thakur) के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि वे अच्छे माहौल में उपचुनाव चाह रहे हैं। उन्होंने नाम लिए बीना शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) पर भी जुबानी हमला बोला। सीएम ने कहा कि पहली बार चुनकर आए नेता कर्मचारियों को पटकने और गिद्ध दृष्टि रखने की बातें कह रहे हैं। यह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति नहीं है, बल्कि सब्र में रहकर बात करना ही यहां की संस्कृति और सभ्यता रही है।
यह भी पढ़ें:फतेहपुर से बलदेव को टिकट देने से नाराज बीजेपी मंडल, बीडीसी चेयरमैन सहित 40 प्रधानों ने दिए इस्तीफे
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी (Mandi) का उपचुनाव मंडी के लोगों के स्वाभिमान की लड़ाई है। क्योंकि मंडी जिला को आजादी के बाद पहली बार जो मान सम्मान मिला है उसे बरकरार रखना है। उन्होंने फिर दोहराया कि “मंडी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी”। जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव जीतने के बाद जब प्रदेश में आम चुनाव होंगे तो मंडी जिला के लोगों के सहयोग से प्रदेश में फिर से बीजेपी (BJP) की सरकार बनेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…