-
Advertisement
हिमाचल: खड्ड में नहाने उतरे दो छात्रों की डूबने से गई जान, आज ही शुरू हुई थी नियमित कक्षाएं
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में दो स्कूली छात्रों की नदी में डूबने (अrown) से मौत हो गई है। इनमें एक छात्र (Student) घर से स्कूल के लिए निकला था, जबकि दूसरा घर से शादी समारोह में काम करने के लिए गया था। दोनों युवक कुछ अन्य लड़कों के साथ एसडीएम कार्यालय घुमारवी के साथ ही सीर खड्ड (Seer ravine) में नहाने चले गए थे। इसी बीच दो युवक गहरे पानी में उतर गए और डूब गए। अन्य युवकों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और दोनों छात्रों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों छात्रों की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ब्यास नदी में मिला महिला का शव, जंगल में गिरने से व्यक्ति की गई जान
मृतक युवकों की पहचान अनीश लखनपाल पुत्र भगीरथ गांव व डाकघर कोठी तहसील घुमारवीं (Ghumarwin) व दूसरा विपिन कुमार पुत्र विजय पाल गांव पलसोटी तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र जमा एक कक्षा में पढ़ते थे। इनमें से एक घुमारवीं के निजी स्कूल में जबकि दूसरा सरकारी स्कूल कोठी में पढ़ता था। दोनों युवक अपने माता पिता की एकलौती संतान थे तथा एक युवक का पिता घुमारवी ट्रेजरी मे कार्यरत था तथा दूसरे का दिहाड़ी मजदूरी करता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घुमारवीं अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page