-
Advertisement
हिमाचल: टेम्पो ट्रेवलर ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटा, 5 की हालत नाजुक
आनी। हिमाचल प्रदेश (Himachal) के कुल्लू जिले से दुखद खबर सामने आई है। शनिवार को कुल्लू से आनी की तरफ आ रहा टेम्पो ट्रेवलर (Tempo) एनएच 305 पर खनाग के समीप ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। टेम्पो में 150 लोग सवार थे। इस हादसे (Accident) में 5 लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क किनारे झाड़ियों में मिला मानव भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
ब्रेक हुआ फेल
दरअसल, शनिवार को कुल्लू से आनी की तरफ आ रही एक टेम्पो ट्रेवलर एनएच 305 पर खनाग के पास ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर पहुंचे। खनाग पंचायत के पूर्व उपप्रधान बीएस राणा ने बताया कि हादसा शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद पेश आया। जब पर्यटकों से भरा एक टेम्पो ट्रेवलर कुल्लू से आनी की तरफ आ रहा था। जो खनाग के पास ब्रेक फेल हो जाने से सड़क में ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जिन्हें स्थानीय लोगों ने फौरन वाहर निकालकर पीएचसी खनाग में उपचार के लिए भर्ती कराया। जिन्हें बाद में 108 एम्बुलेंस के द्वारा ईएमटी मीरा देवी व चालक रमेश कुमार के द्वारा आनी नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही आनी पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया और मामला दर्ज किया।