-
Advertisement
विक्रमादित्य ने जताई आशंका- चुनाव जीतने के लिए अब शराब और पैसा बांटेगी बीजेपी
मंडी। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आशंका जताई है कि भाजपा चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में चुनाव जीतने के लिए शराब और पैसे बांटेगी। यह आशंका उन्होंने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस जनबल के दम पर। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता प्रबुद्ध है और किसी के प्रलोभन या झांसे में नहीं आएगी। कांग्रेस भी बीजेपी की इस हरकत पर पैनी नजर रखेगी। बीजेपी के पास इन चुनावों में कोई मुद्दा नहीं है। लोग महंगाई से बुरी तरह से त्रस्त हैं और कोरोना के कारण जिन लोगों पर संकट आया है सरकार उनकी कोई मदद नहीं सकी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने गूंगी-बहरी सरकार के कान के पर्दे खोलने के लिए कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मनाली- केलांग मार्ग हुआअवरुद्ध, मुलिंग पुल के पास गिरी चट्टानें
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय सीट को सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। यही कारण है कि उन्हें पंचायतों में जाकर चुनावी जनसभाएं करनी पड़ रही हैं। यदि विकास किया होता तो कभी लोगों के पास ऐसे वोट मांगने के लिए नहीं जाना पड़ता। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को खुली चुनौती दी कि वो मंडी जिला में किए चार बड़े विकास कार्य गिनवा दें। जयराम ठाकुर प्रदेश के इकलौते सीएम हैं जो क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी यहां के निवासियों की है और उसमें पूरे मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता शामिल है।