-
Advertisement
हिमाचल: शादी में गए युवक की कहासुनी के बाद हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में दोस्त की शादी में गए तीन युवकों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा की गई मारपीट के बाद एक युवक की मौत मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर उनके खिलाफ 302 के तहत मामला (Murder) दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि बीते रविवार को जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले त्रयाम्बलु गांव में दोस्त की शादी में शामिल होने गए 3 युवाओं को स्थानीय लोगों ने जरा सी कहासुनी पर बड़ी बेरहमी से पीट डाला, जिससे दिनेश कुमार की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:कालका- शिमला नेशनल हाईवे पर टैक्सी चालक की हत्या, सिर पर मारी गोली
बीती रात को दिनेश का शव घटनास्थल से 300 मीटर दूर नाले के पास पत्थरों के बीच से बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था, वहीं अब पुलिस ने इस मामले में 27 वर्षीय रमन ठाकुर, 23 वर्षीय गोपाल चंद्र सकलानी, 29 वर्षीय पंकज ठाकुर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने पुनः घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक दिनेश कुमार निवासी त्रैम्बली तहसील जोगिंदर नगर का रहने वाला था। सोमवार को पुलिस ने मृतक का जोनल हॉस्पिटल मंडी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मारपीट की इस घटना में जो 2 अन्य लोग घायल हुए थेए उनका मेडिकल भी करवाया गया है, मामले में आगामी छानबीन जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…