-
Advertisement

हिमाचल कांग्रेस कार्यालय में जीएस बाली को अर्पित किए श्रद्धासुमन, सभी कार्यक्रम किए रद्द
शिमला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री जीएस बाली के निधन पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शोक सभा रखी। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर एवं कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किये । दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जीएस बाली के निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ व लोगों के प्रति समर्पित नेता को खो दिया है, जिसकी कमी कांग्रेस पार्टी में हमेशा खलेगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत जीएस बाली ने प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई। जीएस बाली कांग्रेस पार्टी के कदावर नेताओं में शुमार थे और हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए समर्पित रहते थे। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने सच्चा जननेता खो दिया है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। सरकार में मंत्री रहते उनके द्वारा किये गये विकाय कार्यों तथा नगरोटा बगवां के विकास में उनके योगदान को जनता हमेशा याद रखेगी।
हिमाचल कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री @KSRathoreINC जी ने राजीव भवन शिमला में स्वर्गीय श्री जी एस बाली जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, काँग्रेस पार्टी कभी भी श्री जी एस बाली जी के प्रदेश व कांग्रेस पार्टी के लिये उनके योगदान को भुला नही सकती। pic.twitter.com/bfXOjuCnbp
— Himachal Congress (@INCHimachal) October 30, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पूर्व मंत्री जीएस बाली के निधन के कारण उनके सम्मान प्रदेश कांग्रेस ने आगामी पांच दिनों तक अपने सभी तरह के कार्यक्रम स्थगित कर दिये है। उन्होंने कहा कि एक नवंबर से कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारम्भ हो रहा था, परन्तु दिवंगत नेता जीएस बाली जी के निधन के कारण अब यह कार्यक्रम भी बाद में किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिवंगत जीएस बाली के जी की अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज कांगड़ा के लिए रवाना हो गये है। इस शोक सभा में पूर्व विधायक आदर्श सूद, प्रदेश कांग्रेस सचिव हरीकृष्ण हिमराल, ज़िला शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा, एन मेहता, सचिव वेद प्रकाश ठाकुर, यशपाल तनाईक, मोनिता चौहान, अनुराग संगराल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुये।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page