-
Advertisement
हिमाचल: मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साढ़े 9 किलो चरस के साथ दबोचा तस्कर
मंडी। जिला पुलिस ने नशे की खेप पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पधर उपमंडल के तहत आने वाली चौहार घाटी के टिक्कन गांव के पास लगभग साढ़े 9 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट के सभी अहम फैसलेः यहां पढ़े एक नजर में
जानकारी के अनुसार, मंडी जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चरस की भारी भरकम खेप लेकर आने वाला है। इसी के आधार पर पुलिस ने एएसपी मंडी विवेक चैहल के नेतृत्व में एसआईयू की टीम का गठन कर मौके पर भेजा। इसी दौरान टिक्कन गांव के पास पुलिस को एक संदिग्ध जाता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका। मौके पर नायब तहसीलदार को बुलाकर जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो व्यक्ति से 9 किलो 448 ग्राम चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page