-
Advertisement
हिमाचल: अभिभावकों ने किया मौन प्रदर्शन, वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन करने की रखी मांग
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला के ऑकलैंड हाउस स्कूल शिमला (Auckland House School Shimla) में गुरुवार को आठवीं व नौवीं कक्षा के छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल के बाहर मौन प्रदर्शन (Protest) किया। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला शिमला प्रशासन से शीतकालीन सत्र के सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं (Online Classes) और वार्षिक परीक्षाओं (Annual Examinations) का आयोजन किया जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल प्रशासन ने छात्रों पर जबरदस्ती स्कूल आने का निर्णय थोपा तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- हिमाचल: अब हर संपत्ति को मिलेगी खास पहचान, घरेलू और व्यावसायिक भवनों की बनेगी यूनिक आईडी
ये मौन प्रदर्शन छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले किया गया। इसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल से परिक्षाओं व अन्य मुद्दों पर दो घंटों तक बैठक की। छात्र अभिभावक मंच के संयोजक व ऑकलैंड हाउस स्कूल पीटीए सदस्य विजेंद्र मेहरा ने बताया कि आठवीं व नौवीं कक्षा की वार्षिक परिक्षाएं 14 नवंबर के बाद शुरू होने वाली थी जोकि अब 25 नवंबर से शुरू होंगी।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं 25 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक चलेंगी। परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को हर परीक्षा के बीच एक दिन की छुट्टी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए तय पाठयक्रम में कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब स्कूल में पाठयक्रम का रिवीजन करवाया जाएगा। वहीं, परीक्षाओं के दौरान छात्रों की शारीरिक दूरी और स्वास्थ्य सुरक्षा का सख्ती से पालन किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page