-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस की नई पहल, मुकेश ने सम्मानित किए कांग्रेस की नींव रखने वाले कार्यकर्ताओं के परिजन
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए कांग्रेस पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ताओं को मरणोपरांत सम्मानित करने का अभियान शुरू किया है। बुनियाद के नाम से शुरू किए गए इस अभियान के पहले चरण में आज विधानसभा क्षेत्र हरोली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजीवन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रहे 200 दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवारजनों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में बड़ा बवाल, आलाकमान के निर्णय को जिलाध्यक्ष का ठेंगा
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नीव के यह पत्थर वह कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने उन्हे यहां तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका अदा की, वहीं कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का झंडा बुलंदी से उठाते हुए पार्टी को मजबूत रखा और आज उनके परिवार भी कांग्रेस को मजबूत करने और आगे बढ़ाने का काम कर रहे। इस मौके पर भावुक हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्ता जो हमसे बिछड़ गए, उनकी कमी पूरी नहीं हो सकती है, हम उन्हें कभी भूल नहीं सकते हैं, इसलिए उनको याद करते हुए उनके परिवारों को सम्मान दिया जा रहा है। वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी मिशन रिपीट का सपना भूल जाए, क्योंकि बीजेपी सेमीफाइनल 4-0 से हार गई है और अब बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है, जिसने इस जहाज से छलांग लगानी है वह लगा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group