-
Advertisement
हिमाचल: पुलिस ने शिंकुला दर्रे से रेस्क्यू किए 4 लोग
लाहुल स्पीति। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहुल स्पीति की पुलिस ने शिंकुला दर्रे (shinkula pass) में फंसे चार लोगों को रेस्क्यू किया है। दर्रे में फंसे लोगों ने बीआरओ के चादर के बने शैड में आश्रय लिया था। ठंड के कारण शिंकुला दर्रे के पास सड़क में वाहन धंस गया था, जिस कारण यह लोग वहां फंस गए थे। वहीं, लाहुल स्पीति पुलिस ने सूचना मिलते ही बचाव दल को मौके पर भेज दिया।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: निजी स्कूलों पर छोड़ा प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला
जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर को दिन के समय सागर शर्मा, नवीन कुमार, रमेश कुमार और सुरेंद्र कुमार बीआरओ की टनल टेस्टिंग का सामान लाने के लिए शिंकुला की तरफ गए थे। इसी दौरान शाम को लौटते समय इनकी गाड़ी नंबर HP42-2547 बर्फ में स्किड होकर गड्ढे में फंस गई। चारों लोगों ने गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी नहीं निकल पाई। रात का समय होने के कारण सभी पैदल चलकर लगभग 12 किमी नीचे दारचा की तरफ चले गए। वहीं, ठंड होने का कारण सभी वहां पर बीआरओ कैंप में चादर के बने शैड में रुक गए। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि चारों लोगों को पुलिस टीम और बीआरओ की टीम ने रेस्क्यू कर जिस्पा में बीआरओ के कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है।