-
Advertisement
HPSSC ने फार्मासिस्ट एलोपैथी सहित तीन परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, जाने कौन-कौन हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने मंगलवार दोपहर को टीजीटी नॉन मेडिकल का फाइनल परिणाम (Final Result) घोषित करने के बाद शाम को तीन और पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं का नतीजा जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग ने फार्मासिस्ट (एलोपैथी) पोस्ट कोड 894, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 844 व स्टेनो टाइपिस्ट एट डब्ल्यू-4 लेवल पोस्ट कोड 842 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: HPSSC: टीजीटी नॉन मेडिकल के 144 पदों का फाइनल परिणाम घोषित, ये हुए सफल
इसमें फार्मासिस्ट (एलोपैथी) (Pharmacist Allopathy) के 121 पदों का परिणाम घोषित किया गया है। यह 121 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। फार्मासिस्ट के 121 पदों के लिए आयोग ने लिखित परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित की थी। यह परीक्षा 5,585 अभ्यर्थियों ने दी थी और 1,122 अभ्यर्थी इस परीक्षा में गैर हाजिर रहे थे। आयोग ने आज यानी मंगलवार को 121 पदों की छंटनी परीक्षा का रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। इसमें 383 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल उम्मीदवारों की मूल्यांकन प्रक्रिया 6 से 8 दिसंबर तक आयोग के कार्यालय हमीरपुर में होगी।
फार्मासिस्ट (एलोपैथी) का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें….Pharmacist Allopathy Result
इसी तरह से पोस्ट कोड 844 के तहत आयोग ने सीनियर स्केल स्टैनोग्राफर (Senior Scale Stenographer) के दो पदों को लेकर छंटनी परीक्षा में 40 उम्मीदवारों को सफल करार दिया है। इनकी दक्षता परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर को आयोग मुख्यालय में किया जाएगा। ये दो पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 10 जुलाई को लिखित परीक्षा हुई थी।
सीनियर स्केल स्टैनोग्राफर का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें….Senior Scale Stenographer Result
वहीं, स्टैनो टाईपिस्ट (Steno Typist) एट डब्ल्यू-4 लेवल पोस्ट कोड संख्या 842 के तहत तीन पदों को लेकर छंटनी परीक्षा में 15 उम्मीदवारों को सफल घोषित कर दिया है। स्किल टैस्ट का आयोजन 4 दिसंबर 2021 को आयोग के मुख्यालय में होगा। स्टैनो टाईपिस्ट के लिए लिखित परीक्षा 5 जुलाई को हुई थी। यह सभी परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
स्टैनो टाईपिस्ट का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें….Steno Typist Result
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group