-
Advertisement
ऊना कॉलेज में मारपीट के बाद पुलिस व कॉलेज प्रशासन सतर्क, पांच छात्रों को किया निलंबित
ऊना। पीजी कॉलेज ऊना में बीते सोमवार खूनी संघर्ष के बाद पुलिस व कॉलेज प्रशासन सतर्क हो गया है। मारपीट के बाद जहां पुलिस कॉलेज में हर गतिविधि पर नजर रख रही है, तो वहीं कॉलेज प्रशासन द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है। बुधवार को कॉलेज में जहां पीटीए की बैठक हुई, वहीं दूसरी ओर एएसपी प्रवीण धीमान कॉलेज पहुंचे, जिन्होंने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ छात्र द्वारा तोड़े गए सीसीटीवी कैमरों के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी ऊना ने छात्रों से रू-ब-रू होकर उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने और लड़ाई झगड़ों से दूर रहने को लेकर जागरूक किया। वहीं पीटीए की बैठक में कॉलेज प्रशासन ने पांच छात्रों को निलंबित करने पर सहमति जताई।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः दिसंबर के पहले दिन मौसम ने बदली करवट, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
सोमवार को पीजी कॉलेज ऊना में छात्र गुटों में मारपीट का मामला सामने आया। इस दौरान चार छात्र लहुलूहान हो गए, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया गया। मारपीट के चलते कॉलेज में दहशत का माहौल था। जिसके बाद पुलिस व कॉलेज प्रशासन दोनों की सर्तक हो गए है। कॉलेज में लगातार तीसरे दिन बुधवार को अलग-अलग बैठक हुई। पीटीए की बैठक में कॉलेज प्रशासन ने पांच छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया, जिस पर पीटीए ने भी सहमति जताई। वहीं दूसरी ओर एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कॉलेज के हर कोने का निरीक्षण कर अनाधिकृत रास्तों को बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कॉलेज परिसर में टूटे हुए सीसीटीवी कैमरों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने की बात कही। प्रवीण धीमान ने बताया कि कॉलेज में निरीक्षण करने का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में जो भी अनाधिकृत रास्ते हैं, उनको बंद करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए, ताकि कोई आऊटसाइडर कॉलेज में प्रवेश न कर पाए। इसके अलावा कॉलेज छात्रों को भी जागरूक किया गया।वहीं कॉलेज प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद ने कहा कि कॉलेज में हुई मारपीट को लेकर पीटीए संग बैठक की गई। बैठक के दौरान कॉलेज में अनुशासनहीनता पैदा करने वाले पांच छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group