-
Advertisement
हिमाचल: 400 फीट गहरी खाई में गिरी जीप, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत
राजगढ़। हिमाचल (Himachal) के सिरमौर जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। यशवंतनगर-नेरीपुल सड़क के शलेच कैंची के समीप एक पिकअप जीप गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में जीप में सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है। मामले पर जानकारी देते हुए एएसआई अमित राजटा ने कहा कि यशवंतनगर की ओर से आ रही एक पिकअप (एचपी16B-9275) बुधवार सुबह करीब 8 बजे शलेच कैंची के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, PGI रेफर
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। एएसआई अमित राजटा ने बताया कि जीप करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान यशपाल (28) गांव मुंडु तहसील ठियोग, संदीप कुमार (28) जिला शिमला और खजान सिंह (48) कमरऊ जिला सिरमौर के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया। जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एसडीएम राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि मृतक व्यक्तियों के परिजनों को दस-दस हजार की राशि फौरी राहत में उपलब्ध करवाई गई है।