-
Advertisement
हमीरपुर पहुंची सवर्ण आयोग पदयात्रा: कहा- चेतावनी देने वाले धर्मांतरण करवाकर दिखाएं
हमीरपुर। सवर्ण आयोग (Swaran Ayog) आंदोलन के समर्थन में आये विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) के साथ सवर्ण समाज पूरी तरह से खड़ा है। धमकी देने वाले लोगों को वाजिब जवाब दिया जाएगा और पहले भी सही तरीके से यह जवाब दिया गया है। यह बात गुरुवार को देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में कही। गुरुवार को 11:00 बजे के करीब देव भूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा की अगुवाई में सवर्ण आयोग की मांग को लेकर निकाली गई पदयात्रा हमीरपुर (Hamirpur) के ऐतिहासिक गांधी चौक पर पहुंची। यहां पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया। नेताओं ने सवर्ण समाज के लोगों से 10 दिसंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित विधानसभा (Vidhansabha) घेराव में शामिल होने की अपील की।
यह भी पढ़ें: धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज, सवर्ण आयोग यात्रा पर पुलिस की कार्रवाई
हमीरपुर के गांधी चौक से यह यात्रा हमीरपुर के मुख्य बाजार से होते हुए भोटा के लिए रवाना हुई। गौरतलब है कि यात्रा में शामिल आंदोलनकारी अभी तक 800 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर तय कर चुके हैं। देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक विक्रमादित्य सिंह ने खुलकर मुहिम को साथ दिया है। जिसका वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। दलित समाज के नेता द्वारा हिंदू धर्म को छोड़े जाने की चेतावनी पर देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि धमकी देने वाले लोग ऐसा करके दिखाएं। यह लोग पहले भी इस तरह की धमकियां दे चुके हैं, अगर हिम्मत है तो ऐसा करके दिखाएं। यह लोग अब इन धमकियों को अपनी जेब में रखेंए अब इनसे कोई डरने वाले नहीं है। दलित नेता को जताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की गलतफहमी में नहीं रहे। दलित समाज को बरगलाने वाले ऐसे लोगों की दुकानें जल्दी बंद करवाई जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page