-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरा टिप्पर, चालक की गई जान
संगड़ाह। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक टिप्पर खाई में गिर गया। इस हादसे में टिप्पर चालक (Tipper Driver) की मौत हो गई है। हादसा सिरमौर के पुलिस थाना श्री रेणुका जी के तहत बेचड बाग-खैरी मार्ग पर हुआ है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: नारकोटिक्स कंट्रोल एसआईटी ने 100 करोड़ के NDPS रैकेट का भंडाफोड़ किया
पुलिस के मुताबिक अमित कुमार निवासी गांव बागथन ने श्री रेणुका जी पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि यह अपना टिप्पर लेकर ददाहू से बडू साहिब की तरफ जा रहा था। इसी बीच फोन पर सूचना मिली कि पनियाली के पास एक टिप्पर गहरी खाई में गिर गया है। इसके बाद तुरंत अमित कुमार अपना टिप्पर लेकर मौके पर पहुंचा, जहां अन्य लोगों की मदद से दुर्घटना में घायल टिप्पर चालक विनोद कुमार को खाई से बाहर निकाला और ईलाज के लिए ददाहू अस्पताल ले गया। यहां डाक्टर ने चालक विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमापति जम्वाल ने की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कारा हेतू परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संदर्भ में अमित कुमार निवासी बागथन की शिकायत पर श्री रेणुका जी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
Tags