-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री बोले, कांग्रेस सहन नहीं करेगी “हिमाचल फॉर सेल” का नमूना
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने जयराम सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देने का काम कर रही है। अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सरकार ने कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के विधानसभा क्षेत्र व गृह जिला की दो सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देने का निर्णय किया है।
ये भी पढ़ें-मंडी के बरोट और कांगड़ा के मुल्थान को कुल्लू से जोड़ने की ये है योजना
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जंजैहली में सांस्कृतिक केंद्र को ग्लोबल प्रमोटर चंडीगढ़ और मंडी में बने सुविधा केंद्र के संचालन को दिल्ली की दो कंपनियों को देने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मनाली व सोलन में बन रही संपत्तियों को भी निजी हाथों में देने का क्रम शुरू कर लिया गया है। अग्निहोत्री ने कहा कि एडीबी से कर्ज लेकर बनाई गई संपत्तियों को क्या पर्यटन विभाग सरकार चला नहीं सकता कि उन्हें अब उन्हें पौने दाम पर निजी कंपनियों को देने का ठेका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ही कंपनी में बोली लगाई और उसे ही संपत्ति दी जा रही है आखिर यह खेल क्या है? उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि आखिर ऐसे कौन से लोग इस सरकार में शामिल हैं जो सरकारी संपत्तियों को बेचने के प्रस्ताव बार-बार लेकर आते हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि इससे पहले बेशकीमती होटलों को बेचने के प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया था, लेकिन मामला ध्यान में आ गया। वहीं, कांग्रेस में शोर डाला और सरकार को पीछे हटना पड़ा, लेकिन अब तो इन 2 संपत्तियों को कैबिनेट की बैठक में निजी हाथों में सौंपने का फैसला ही कर लिया गया है।
अग्निहोत्री ने कहा कि यह हिमाचल फॉर सेल का नमूना है जिसे कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी और हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी निजी इन्वेस्टर में निवेश करना है तो वह सरकार से मामला उठाकर के निवेश कर सकता है, अपनी प्रपोजल दे और निवेश करें वह बात तो समझ आती है, लेकिन सरकारी संपत्ति को कम पैसों में निजी हाथों में दे देना कहां का निवेश है। उन्होंने कहा कि यह घालमेल है जो बंद होना चाहिए पर्यटन विभाग को अपने स्तर पर ऐसी संपत्तियों को चलाना चाहिए और सफल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल को बेचने का यह क्रम में सीएम जयराम ठाकुर के ही विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…