-
Advertisement
ABVP / Rally / Mandi /
/
HP-1
/
Dec 08 20214 years ago
मंडी। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी ने राज्य सरकार से शीतकालीन सत्र में मंडी में प्रस्तावित विश्वविद्यालय का बिल लाने और इसे पारित करवाने की मांग उठाई है। आज इसी मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंडी शहर में एक हुंकार रैली निकाली जिसमें मंडी और इसके साथ लगते जिलों से आए हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पूरे शहर का चक्कर काटती हुई यह रैली ऐतिहासिक सेरी मंच पर आकर संपन्न हुई।
Tags