-
Advertisement
विधानसभा का घेराव करने पहुंचे क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा , सुरक्षा के इंतजाम पूरे
धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र ( winter session of Himachal Vidhansabha)आज से तपोवन में शुरु हो गया है। सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा जोरावर स्टेडियम पहुंचे हैं और विधानसभा के घेराव की तैयारी में है। लेकिन सरकार की ओर से सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तपोवन में पुलिस बल तैनात है । प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर रखी है।
उधर सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर धर्मशाला जा रहे सवर्ण समाज से जुड़े संगठन के लोगों की गाड़ियों को गत रात जिला हमीरपुर के पक्का भरो में रोक लिया गया। गाड़ियों का बड़ा काफिला एनएच मार्ग से गुजरने के कारण यातायात प्रभावित हो सकता था। ऐसे में पुलिस ने पक्का भरो से ही इन्हें डाइवर्ट करने का फैसला लिया। इसके लिए पक्का भरो के पास पुलिस दल को तैनात किया गया था, लेकिन सवर्ण समाज के लोग सुजानपुर रूट से जाने को तैयार नहीं था। इसी बीच एनएच मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया तथा सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। सुबह करीब 3:30 बजे लगा जाम 5:30 बजे के बाद जाकर खुला है। इस दौरान कई एचआरटीसी की बसें और सुबह सप्लाई के लिए निकलने वाले वाहन भी जाम में फंसे रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…