-
Advertisement
अमिताभ बच्चन ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर का टीजर किया शेयर
मुंबई।निर्देशक अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म के मोशन पोस्टर का टीजर शेयर किया है। मेगास्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जिसमें शानदार स्पेशल इफेक्ट्स हैं।
यह भी पढ़ें: गोवा में बीच पर मस्ती करते दिखे नोरा फतेही और गुरु रंधावा, फोटोज वायरल
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ब्रह्मास्त्र’ को दुनिया के साथ बांटने का हमारा सफर आखिरकार शुरू हो रहा है! प्यार, प्रकाश, आग”फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अयान नायक और नागार्जुन जैसे कलाकार हैं। महाकाव्य फंतासी सुपरहीरो फिल्म 3 साल से बन रही है और अपने पैमाने के कारण इसमें काफी देरी हो गई है। लेकिन, अब फिल्म के लिए चीजें बेहतर दिख रही हैं।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group