-
Advertisement
हिमाचल के स्कूल में छात्र ने जड़ दिया अध्यापक को थप्पड़ , क्या था माजरा -पढ़े यहां
हिमाचल के एक स्कूल में अध्यापक ने छात्र को स्कूल में मोबाइल फोन ( Mobile Phone)लाने पर डांट क्या लगाई कि उसने अध्यापक(Teacher)को ही थप्पड़ जड़ दिया। मामला हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल( Govt Schools in Hamirpur Distt) का है। कक्षा के दौरान जब अध्यापक ने जब 12 वीं कक्षा के छात्र के पास मोबाइल देखा तो उसे नियम- कायदे समझाते हुए डांट लगाई। इस पर छात्र भड़क गया और दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद गुस्साए छात्र ने अध्यापक पर हाथ उठा दिया। इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन को सूचना दी गई और बाद में पुलिस (Police) को भी सूचित भी किया गया। हालांकि फिर मामला शांत करवा दिया गया और पुलिस में इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।
यह भी पढ़ें: निकाह से पहले दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, लड़की वालों ने की जमकर पिटाई
दर असल वोकेशनल कोर्स ( Vocational course)के शिक्षक ने छात्र को मोबाइल फोन स्कूल लेकर आने पर आपत्ति जताई और उसे डांट भी लगाई। इसके बाद छात्र घर से अपने परिजनों को लेकर स्कूल पहुंच गया और बहस के दौरान उसने अध्यापक को थप्पड़ मार दिया। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र के अनुसार स्कूल में छात्र ने शिक्षक पर हाथ उठाया है इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं मिली है। लेकिन स्कूल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी। अगर ऐसा हुआ है तो यह सही नहीं है। छात्रों को गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page