-
Advertisement
हिमाचलः चंबा बस अड्डे पर प्लास्टिक के टब में नवजात छोड़ गया कोई
चंबा। हिमाचल प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चंबा में प्लासटिक के टब में एक नवजात ( Newborn)के मिलने से सनसनी फैल गई। यहां पर बस अड्डे ( Bus stand) पर रविवार सुबह करीब छह बजे लोगों ने टब में एक नवजात को देखा। इसके बाद पुलिस( Police) को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम व चाइल्ड लाइन की टीम( Child line team ) मौके पर पहुंची। देखने पर पता चला कि नवजात एक कन्या है, जिसे कोई चंबा के नए बस अड्डे के पास प्लास्टिक के टब में छोड़ गया है।
ये भी पढ़ेः HPU ने जारी किया B.Sc नर्सिंग कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां जाने डिटेल
इसके बाद बच्ची को तुरंत चंबा स्थित मेडिकल कॉलेज ( Medical College Chamba)लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका स्वास्थय जांचा, अभी बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बच्ची को किसने यहां पर छोड़ा है अभी तक इसका पता नहीं चला है और पुलिस जांच कर रही है। आगामी कार्रवाई बाल कल्याण समिति की अनुशंसा के आधार पर होगी।